मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- कुढ़नी, एक संवाददाता। जगरनाथपुर चौक पर रविवार की रात बदमाशों ने 10 हजार रंगदारी नहीं देने पर किराना व्यवसायी अमरेश राय के सिर पर तलवार और कट्टा से हमला कर दिया। बाइक से थाना में शिकायत करने जा रहे व्यवसायी को बदमाशों ने रास्ते में घेर लिया। विरोध करने पर पिटाई कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी भाग गए। व्यवसायी का अस्पताल में इलाज कराया गया। घटना से आक्रोशित चौक के व्यवसायियों ने सोमवार की सुबह दुकानें बंद कर कुढ़नी से केशोपुर जानेवाले मार्ग को जगरनाथपुर में जाम कर दिया। करीब एक घंटे तक जाम के कारण वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सूचना पर थाना प्रभारी पुनीत कुमार दल बल के साथ जामस्थल पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों से बात कर जाम समाप्त कराया। मामले को लेकर व्यवसायी ने बंगरा वंशीधर निवासी मो. सेफल अली, सैफ अली व आफताब के ख...