दुमका, फरवरी 21 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया थाना क्षेत्र के दलाही निवासी आशा देवी ने अपनी बेटी के दामाद सीताराम रजवाड़ के साथ हुई मारपीट को लेकर दलाही के ही 5 युवकों के विरुद्ध मसलिया थाना में मामला दर्ज कराई है। थाना से मिली जानकारी के अनुसार आशा देवी के दामाद सीताराम रजवाड़ दलाही में मोटरसाइकिल रिपेयरिंग के दुकान चलाया करता है। जहां विपक्षी हलधर महतो, श्यामसुंदर रजवाड़, दिनेश रजवाड़, संगम महतो एवं बजरंगी महतो ने हर्वे हथियार से लैश होकर सीताराम रजवाड़ के दुकान में आए तथा बोले कि तुम बाहर से आकर यहां दुकानदारी करता है, इसलिए उपरोक्त सभी ने 50 हजार रुपये की रंगदारी की मांग की। इधर, सीताराम रजवाड़ द्वारा इसका प्रतिवाद किए जाने पर उपरोक्त सभी ने मिलकर सीताराम रजवाड़ को गाली गलौज करते हुए लोहे की रॉड से जान मारने की नीयत से हमला कर दिया। जिससे सीत...