गोपालगंज, अप्रैल 29 -- उचकागांव,एक संवाददाता। मीरगंज थाना क्षेत्र के सवरेजी गांव में सोमवार की देर शाम रंगदारी की रकम लेने पहुंचे बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जख्मी होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एक दूसरा बदमाश भी पकड़ा गया। जबकि तीसरा मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से पुलिस ने बदमाशों के पास से एक पिस्टल, तीन कारतूस, एक खोखा, एक चाकू, तीन मोबाइल फोन, एक फाइटर और एक लोहे का दाब बरामद किया है। मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान सवरेजी गांव निवासी राजू वर्मा का पुत्र आयुष वर्मा है। गिरफ्तार दूसरा बदमाश रोहित कुमार इसी गांव के विनोद वर्मा का पुत्र है। दोनों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां पुलिस को मिली हैं। मामले की जानकारी देते हुए हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि मीरगंज क...