सोनभद्र, नवम्बर 9 -- शक्तिनगर। ओवर बर्डन कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर एचआर से रंगदारी मांगने और मारपीट करने के आरोप में बैढ़न पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई है। अमलोरी खदान में मिट्टी हटाने के कार्य में जुटी निजी कलिंगा कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर एचआर हेमंत ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि आठ नवंबर की दोपहर लगभग 1:35 बजे गुड्डू सिंह ने फोन करके ट्रामा सेंटर के समीप एक लाख रुपये लेकर बुलाया। 15 मिनट बाद कंपनी के साथी भुवनेश्वर दुबे के साथ स्थल पर पहुंचा तो मौजूद अंकित और डब्बू सिंह ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर एक कमरे में ले जाकर गुड्डू सिंह और गन मैन नागेश मिश्रा के पास ले गए। जहां गुड्डू सिंह ने कहा कि कई दिनों से फोन कर रहा हूं, मुझे कथा करवाना है। तुम दोनों 20-30 लाख रुपये मुझे दे दो। वरना कैंप में आकर स्ट...