मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। सकरा थाना क्षेत्र के दूध व्यवसायी व पेटी-बक्सा फैक्ट्री संचालक से रंगदारी मांगने के नौ वर्ष पुराने अलग-अलग मामले में आरोपित छह नक्सलियों के विरुद्ध गृह विभाग ने मुकदमा चलाने की स्वीकृति दे दी है। दोनों मामले में यही छह नक्सली आरोपित बनाए गए हैं। दोनों रंगदारी की मांग छह दिनों के अंदर की गई थी। आरोपितों में वैशाली जिला के पातेपुर थाना के हरलोचनपुर सुक्की गांव के गोविंद सहनी, बलिगांव थाना के विशुनपुर कटेसर गांव के मो. अनवर, पहाड़पुर गांव के चंदन पासवान, थाथन बुजुर्ग के रोहित सहनी उर्फ बबलू उर्फ गौतम, मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना के मंडई गांव के मो. अनवर व मड़वन गांव के दिनेश कुमार झा शामिल है। इसमें रोहित सहनी प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के पश्चिम एरिया जोनल कमेटी का सचिव बताया गया था। स...