देवघर, दिसम्बर 13 -- मधुपुर। शहर के पथरचपटी रोड अवस्थित पेट्रोल पंप में बोगैया निवासी सुनील कुमार यादव उर्फ फुलडोमा द्वारा रंगदारी की मांग मामले में आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने शुक्रवार को इश्तिहार चिपकाया। पथरचपटी स्थित सहीम खान के पेट्रोल पंप में एक युवक द्वारा गत दिनों पिस्तौल लेकर कैश काउंटर में घुसकर रंगदारी की मांग करते हुए जान मारने की धमकी देने का मामला पुलिस ने दर्ज किया था। इस संबंध में पेट्रोल पंप मालिक सहीम खान ने पुलिस को लिखित शिकायत में कहा है कि वह पथरचपटी अवस्थित मधुपुर ऑटो मोबाइल्स डीलर है। रात करीब दस बजे बौगेया निवासी सुनील कुमार उर्फ फूलडोमा यादव गाली-ग्लौज करते हुए पेट्रोल पंप पर आया और पेट्रोल पंप कर्मी शिबू दास के सर पर पिस्टल सटा दिया। शिबू को धमकी दिया था कि पेट्रोल पंप से बाहर निकलने पर गोली मार हत्या कर देगा। इसी...