नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने 200 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में अदालत में समझौते की पेशकश की है। सुकेश ने पटियाला हाउस कोर्ट में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रशांत शर्मा के समक्ष आवेदन दाखिल कर शिकायतकर्ता अदिति सिंह को 217 करोड़ रुपये का भुगतान करने का प्रस्ताव रखा है। यह अर्जी सुकेश की ओर से उसके वकील अनंत मलिक के माध्यम से दाखिल की गई है। आवेदन में स्पष्ट किया गया है कि समझौते के इस प्रस्ताव को अपराध स्वीकार करना नहीं माना जाए। मामले पर अगली सुनवाई तीन जनवरी 2026 को तय की गई है। आवेदन में अदालत से अनुरोध किया गया है कि इस मामले में लोधी कॉलोनी थाना स्थित विशेष सेल द्वारा दर्ज प्राथमिकी से जुड़े विवाद के समाधान के लिए दोनों पक्षों को आपसी समझौते की संभावना तलाशने की अनुमति द...