नई दिल्ली, फरवरी 14 -- बरेली में रंजिश के चलते रामगंगा कटरी के गोविंदपुर गांव में दबंगों ने भाजपा बूथ अध्यक्ष के भतीजे को स्कूल के सामने से दिनदहाड़े उठा ले गए। उसे बेरहमी से पीटा। दबंगों के चंगुल से छूटकर आया युवक मामा के साथ आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंचा। आरोप है कि इंस्पेक्टर ने दोनों को हवालात में डाल दिया। इसपर भड़के भाजपा जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप व भाजपा विधायक डॉ. श्यामबिहारी लाल ने थाने का घेराव कर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को छोड़कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। भाजपा नेताओं ने आरोपी इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने की मांग की है। रामगंगा कटरी के हुलासपुर मजरा गोविंदपुर के सूरजपाल भाजपा के बूथ अध्यक्ष है। उन्होंने बताया कि दो महीने पहले गोविंदपुर गांव के अनिल ने एक युवती से छेड़खानी की। लोगों ने अनिल को पक...