गिरडीह, सितम्बर 19 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। रंगदारी नहीं देने पर भू स्वामी को जान मारने की धमकी देनेवाले कथित बारह दबंगों के विरूद्ध थाना में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में नौ से लेकर दस अज्ञात और दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। यह मामला बेंगाबाद मधुपुर एनएच पथ पर स्थित दोरहिया से जुड़ा हुआ है। इस सिलसिले में भुक्तभोगी द्वारा थाना में दिए गए आवेदन मे उल्लेख किया गया है कि दोरहिया में तीन लोगों के नाम संयुक्त रूप से खरीदगी जमीन पर वे लोग 16 सितंबर को घेराबंदी का कार्य करवा रहे थे। इस बीच दोपहर लगभग बारह लोग कार्यस्थल पर पहुंचे और कार्य को रोकने एवं जमीन के एवज में रंगदारी की मांग करने लगे। उक्त दबंगों द्वारा जमीन के एवज में रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी देने का आरोप लगाया। आरोप लगाया गया कि रंगदारी नहीं देने पर दबंग...