बेगुसराय, मई 19 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। राष्ट्रीय उच्च पथ-28 स्थित मुरलीटोल टॉल प्लाजा पर रविवार को कुछ बदमाशों ने रंगदारी की मांग को लेकर प्लाजा के मैनेजर व कैशियर को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की बाबत टॉल प्लाजा के मैनेजर उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत, थाना गजरौला के वाहनपुर गांव निवासी रजनीश कुमार ने चार नामजद व एक अज्ञात बदमाश के विरुद्ध बछवाड़ा थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है। नामजद आरोपितों में मुरली टोल के स्वर्गीय जीवश ठाकुर के पुत्र पल्लरु कुमार, विपिन महतो के पुत्र फोरजी कुमार, सुटहु महतो के पुत्र गोलू कुमार तथा राम विनय यादव के पुत्र अंकित कुमार शामिल हैं। टॉल प्लाजा मैनेजर ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि रविवार की सुबह 8:20 बजे वह टॉल प्लाजा के कार्यालय में काम कर रहे थे। इसी बीच बगल गांव मुरलीटोल के सभी आरोपितों सम...