फरीदाबाद, सितम्बर 27 -- पलवल,संवाददाता। टोल अधिकारी से अवैध हथियारों के बल पर रंगदारी मांगने व विरोध करने पर हथौड़ों से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। हथीन थाना पुलिस ने घायल टोल अधिकारी की शिकायत पर दस नामजद सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हथीन थाना प्रभारी हरी किशन के अनुसार, जिला नूंह के खेडा खलीलपुर गांव निवासी विजय ने दी शिकायत में कहा है कि वह किरंज के पास स्थित टोल प्लाजा पर कंट्रोलर के पद पर काम करता है। शिकायत में कहा है कि करीब एक माह पूर्व उसके पास टोल प्लाजा पर मिंडकौला गांव निवासी रविंद्र उर्फ रब्बो व स्यारोली गांव निवासी बंटी आए और टोल प्लाजा चलाने पर अवैध रुप से वसूली की मांग करने लगे। वसूली न देने पर उनके पास अवैध हथियार थे...