बांदा, अप्रैल 17 -- बांदा। संवादददता अतर्रा में किन्नरों के एक गुट ने दूसरे गुट के लोगों से रंगदारी मांगी। न देने पर रास्ते में रोककर लात-जूतों से पिटाई कर जान से मारने की धमकी दी। पांच हजार रुपये, पर्स और मोबाइल छीन लिया। पीड़ित गुट की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया। बिसंडा रोड निवासी शिवानी किन्नर ने एक दिन पूर्व थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसे, साथी किन्नर पलक व पप्पू ढोलक वाले को गंगेही रोड रोड कस्बा अतर्रा में रास्ते में रोककर शिवाकांत उर्फ खुशबू किन्नर निवासी परसौंजा जनपद चित्रकूट, संतोष उर्फ फक्कड़ डांसर निवासी महोतरा, शिवम पुत्र नत्थू निवासी ओरन रोड और एक अज्ञात ने गाली गलौज किया। लात-जूते से जमकर पिटाई की। जान से मारने की धमकी दी। 25000 रुपये रंगदारी मांगी। कहा कि नहीं दिया तो जान से मार दें...