रामपुर, दिसम्बर 5 -- मिलक नौखरीद निवासी यशवंत सिंह द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस ने रंगदारी मांगने, मारपीट करने और नकद रुपये लूटने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पीड़ित की ओर से न्यायालय में प्रार्थना पत्र दायर होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। पीड़ित यशवंत सिंह ने बताया कि बीते वर्ष 30 नवंबर को उनके बिना हस्ताक्षर वाले दो चेक रास्ते में कहीं गिर गए थे। उन्होंने इसकी लिखित सूचना 2 दिसंबर को कोतवाली स्वार में तथा 3 दिसंबर को यूपी प्रथमा बैंक मिलक नौखरीद में देकर दोनों चेक की निकासी पर रोक लगाने को कहा था। इसी बीच सुभाषनगर काशीपुर निवासी आशीष कुमार ने ये चेक रास्ते से उठाए और कूट-रचित तरीके से पीड़ित का मोबाइल नंबर निकालकर चेक का गलत इस्तेमाल करने की धमकी देने लगा। पीड़ित का आरोप है कि आशीष ने इस आधार पर उनसे 10 लाख रुपये की रंगदार...