घाटशिला, फरवरी 22 -- चक्रधरपुर।संवाददाता चक्रधरपुर के वीरा बाग कल्याण मंडप में रविवार को बच्चों के बीच चित्रांकन एवं हस्तकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। रंगतुली आर्ट एवं चित्रांकन प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राएं शामिल होंगे । जहां बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। इस बात की जानकारी रंगतुली आर्ट एवं चित्रांकन प्रतियोगिता संस्थापक शुभाशीष चटर्जी ने बताया कि प्रतियोगिता में बच्चों को अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। जिसमें उन्होंने विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को चित्रांकन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपील की है। उन्होंने बताया चित्रांकन प्रतियोगिता विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...