मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, वसं। श्री नवयुवक समिति ट्रस्ट व नागरिक मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में सरैयागंज स्थित शहीद भगवानलाल पुस्तकालय सभागार में समिति के संस्थापक व रंगकर्मी ललित कुमार सिंह नटवर की 57वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार केजरीवाल ने की। संचालन नागरिक मोर्चा के महासचिव मोहन प्रसाद सिन्हा ने किया। सभी सदस्यों डॉ. जगदीश शर्मा, परमेश्वरी देवी, मुन्नी चौधरी, डॉ. प्रदीप कुमार अग्रवाल, राणा देवी दयाल, अजय कुमार, गौरीशंकर राय ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...