सहरसा, जनवरी 17 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि।कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन सहरसा के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को प्रेक्षा गृह में जिले में दूसरी बार आयोजित मकर संक्रांति महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक ई आईपी गुप्ता, महापौर बैन प्रिया, जिला पदाधिकारी दीपेश कुमार, अपर समाहर्ता निशांत, उप विकास आयुक्त गौरव कुमार एवं जिला कला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शुभारंभ के साथ ही प्रेक्षा गृह कला, संस्कृति और उत्सव के रंगों से सराबोर हो गया। इस वर्ष के मकर संक्रांति महोत्सव की सबसे खास बात यह रही कि पहली बार फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शहर के स्थानीय फोटोग्राफरों ने अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई, जिसने दर्शकों का ध्यान खूब खींचा। प्रद...