बेगुसराय, मार्च 11 -- छौड़ाही, एक संवाददाता। होली के त्योहार को लेकर छौड़ाही बाजार एवं ग्रामीण चौक-चौराहों तक होली की रंग-बिरंगी सामग्रियों से दुकानें सज गई हैं। साधारण पिचकारी से लेकर कलम वाला, बंदूक वाला आदि कई किस्म की पिचकारी 15 से 200 रुपए में बिक रही है। वहीं, फरमाइश वाली पीतल की पिचकारी 500 से 1500 तक में बिक रही है। जबकि, केमिकल रंग 2 रुपए पुड़िया से 50 रुपए पुड़िया एवं हर्बल रंग 20 से 40 रुपए भरी तक बिक रहा है। युवा व बच्चों में ज्यादा डिमांड रंग-बिरंगी जोकर वाली, तिरछी व बाल वाली होली टोपी की है जो 50 से 100 रुपये तक में बिक रही है। वहीं, होली का कुर्ता 400 से 2000 रुपए में बिक रहा है। अबीर-गुलाल की लगभग 10 किस्म उपलब्ध है जो 25 से 500 रुपए किलो बिकता है जबकि ब्रांडेड रंग अभी कुछ महंगा बिक रहा है। होली को लेकर लोग बाजारों से खरीद...