जमशेदपुर, नवम्बर 30 -- गालूडीह। संवाददाता गालूडीह प्राचीन रंकिणी मंदिर के पुजारी बाबा विनय दास की 110 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर नवनिर्वाचित विधायक सोमेश चंद्र सोरेन भी उपस्थित हुए। 110 वां जन्मोत्सव के अवसर पर बाबा विनय दास और भक्तों ने संयुक्त रूप से 1500 दीप युक्त श्रृंखला को जलाया उसके बाद भक्तों की दीप जलाने की होड़ लग गई। मंदिर परिसर को 2 हजार दीप से सजाया गया ।इस मौके पर मंदिर परिसर में कीर्तन का आयोजन किया गया इसके साथ ही साथ महाप्रसाद का भी वितरण किया गया। मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। भक्तों के द्वारा बाबा विनय दास से आशीर्वाद प्राप्त किया गया। कई भक्तों ने बाबा से दीक्षा ग्रहन किया।जगदीश भकत ने कहा कि हर साल बाबा विनय दास की जन्मोत्सव मनाया जाता है। इसमें बाबा विनय दास की दीर्घायु की ...