घाटशिला, अप्रैल 7 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। जादूगोड़ा के रंकिणी मंदिर के सामने स्थित पहाड़ की ऊंची चोटी पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा पाठ कर महावीर झंडा लगाया गया। जानकारी हो ये चोटी काफी ऊंची है और जाने का रास्ता भी काफी पथरीला एवं खराब है। भक्त इसकी परवाह न करते हुए पहाड़ की चोटी पर पहुंच कर बजरंगबली की प्रतिमा की पूजा कर झंडा लगाया। यहां पहाड़ की चोटी पर भगवान बजरंगबली की दो मूर्तियां गत दो वर्ष पूर्व कुछ भक्तों ने बनाई थी। समाजसेवी अनिल अग्रवाल ने बताया कि वे लोग यहां पिछले 37 सालों से हर वर्ष रामनवमी के अवसर पर यहां पहुंच कर महावीर झंडा लगाते हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि यहां पहुंचकर बजरंगबली की पूजा करने का अलग ही महत्व है इससे घर में शांति आती है और सभी मनोकामना पूरी होती है। रंकिणी मंदिर में पहाड़ की चोटी पर जाना काफी शुभ...