गढ़वा, जून 21 -- रंका। एसपी अमन कुमार के निर्देश पर थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह ने समकालीन अभियान के तहत दो वारंटियों को गिरफ्तार किया। उन्हें शनिवार को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार वारंटियों में डाले गांव निवासी रामप्रीत उरांव के 39 वर्षीय पुत्र मनोज उरांव और राजनाथ उरांव के 52 वर्षीय पुत्र राजेश उरांव शामिल हैं। उनकी गिरफ्तारी शुक्रवार रात उनके घर से की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। बाकी वारंटियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...