गढ़वा, जुलाई 15 -- रंका, प्रतिनिधि। एनएच 343 गढ़वा-अंबिकापुर सड़क पर स्थित रंका अनुमंडल का साप्ताहिक बाजार प्रमुख व्यावसायिक केंद्र है। बाजार क्षेत्र में न तो सड़कें ठीक हैं न ही साफ सफाई पर जोर दिया जाता है। बारिश के कारण सड़कों पर कीचड़ और सफाई नहीं होने से गंदगी का अंबार लगा है। बारिश के पानी के कारण कचरा सड़कर उससे दुर्गंध आने लगा है। उसके कारण बाजार में जाना मुश्किल हो गया है। अनुमंडल मुख्यालय में बाजार हर हफ्ते शनिवार और मंगलवार को लगता है। प्रखंड के 20 गांवों के लोगों के लिए जरूरी सामान की खरीद-बिक्री का प्रमुख केंद्र है। उसके अलावा अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों के लोग भी यहां जरूरी सामान की खरीद बिक्री के लिए आते हैं। स्थानीय दुकानदार भी दुकान का कचरा बाजार क्षेत्र में ले जाकर फेंक देते हैं। कचरा सड़ने के कारण उससे हो रहे दुर...