गढ़वा, अक्टूबर 14 -- रंका, प्रतिनिधि। अनुमंडल मुख्यालय में हर साल छठ महापर्व धूमधाम से मनाया जाता है। अनुमंडल मुख्यालय में बड़ा तालाब छठ घाट, पुल नदी छठ घाट, तेतर नदी छठ घाट, गिदीयाही नदी छठ घाट, दस मोहल्ला शिव स्थान छठ घाट सहित अन्य जगहों पर भव्य आयोजन होता है। उसके बाद भी अबतक छठ घाटों की साफ सफाई शुरू नहीं की गई है। लगातार बारिश होते रहने से अबकी साल तालाब और नदियों का जलस्तर अन्य वर्षों की अपेक्षा अधिक है। लगातार बारिश होने के कारण जिन स्थलों पर व्रती पूजा अर्चना करते हैं उक्त स्थल पर गिला है। वहीं बड़ा तालाब लबालब भरा हुआ है। अबतक साफ सफाई नहीं होने और व्यवस्था दुरूस्त नहीं करने के कारण व्रतियों को नहाने से लेकर अर्घ्य देने तक में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। छठ महापर्व पर जहां पर व्रती तालाब में नीचे उतरकर हर साल स्नान करते ...