गढ़वा, अगस्त 12 -- रंका, प्रतिनिधि। रंका अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न प्रखंड हाथियों के आतंक से त्रस्त है। गांव के लोग दहशतजदा हैं। अनुमंडल क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने जंगली हाथियों ने अबतक 35 लोगों की जान ले ली है। उधर गांव के लोग वन विभाग से हाथियों को आबादी वाले इलाकों से खदेड़ने की मांग भी लगातार करते रहे हैं। वहीं वन विभाग भी हाथियों को भगाने में अबतक असफल रहा है। उसकी कीमत ग्रामीणों को जान देकर चुकानी पड़ रही है। अनुमंडल क्षेत्र के लोग बताते हैं कि हाथियों का कहर इस कदर है कि लोग 24 घंटे दहशत में जी रहे हैं। अनुमंडल क्षेत्र के रंका, रमकंडा, भंडरिया और बड़गड़ क्षेत्र में भी हाथियों का आतंक है। उक्त प्रखंडों में भी हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्षेत्र के ग्रामीणों में जंगली हाथियों को नहीं भगाने से काफी आक्रोश है। क्षेत्र ...