बक्सर, मई 27 -- डुमरांव। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष तथा कैसरगंज (यूपी) से भाजपा के सांसद रहे वरिष्ठ नेता बृजभूषण शरण सिंह को यौन शोषण मामले में सोमवार को कोर्ट ने बरी कर दिया। यह खबर मंगलवार को डुमरांव प्रखंड के अरियांव गांव के ग्रामीणों, समर्थकों एवं उनके शुभचिंतकों को जैसे ही मिली उनके बीच खुशी की लहर दौड़ गई। स्थानीय गांव निवासी तथा बृजभूषण शरण सिंह के निजी सलाहकार सुभाष सिंह के दरवाजे पर लोगों के बीच मिठाइयां बांट जश्न मनाई गई। पीडीएस डीलर एसोसिएशन के अनुमंडल अध्यक्ष भुटेश्वर सिंह ने बताया कि दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने नाबालिग पहलवान के यौन शोषण मामले में बृजभूषण शरण सिंह को राहत देते हुए केस को रद्द कर दिया है। यह न्याय और सत्य की जीत है। खुशी व्यक्त करने वालों में अखिलेश सिंह, बीरेन्द्र सिंह, नन्हक सिंह, गोपाल सिंह, अरू...