नई दिल्ली, जनवरी 11 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। क्राइम ब्रांच ने महिला के यौन शोषण के मामले में पांच साल से फरार चल रहे एक भगोड़े बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ 2021 में रणहौला थाने में मामला दर्ज हुआ था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार ठिकाने बदलता रहा। हाल ही में राजधानी लौटने पर क्राइम ब्रांच ने उसे बाहरी दिल्ली इलाके से धर दबोचा। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी सुमित मिश्रा जनरल स्टोर की दुकान चलाता था और वहीं दस्तावेज बनाने व ऑनलाइन अपलोड करने का काम करता था। पीड़िता ने बताया कि सिविल डिफेंस की नौकरी के लिए फॉर्म भरवाने वह आरोपी की दुकान पर गई थी। इसी दौरान आरोपी ने उसका मोबाइल नंबर लेकर संपर्क बढ़ाया और दस्तावेजों के बहाने भरोसा जीत लिया। आरोप है कि उसने पीड़िता का यौन...