नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- विश्वविद्यालय कैंपस के अंदर और बाहर दोनों जगह हुआ प्रदर्शन - छात्रों ने हॉस्टल इंचार्ज को हटाने की मांग की नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता साउथ एशियन यूनिवर्सिटी के कैंपस में बुधवार को कैंपस के अंदर और बाहर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। कैंपस के अंदर यहां पढ़ने वाले छात्रों ने दूसरे दिन भी कक्षाओं का बहिष्कार किया। प्रदर्शन करने वाले छात्रों के हाथों में पोस्टर और बैनर थे। इस प्रदर्शन में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। एक प्रदर्शनकारी छात्रा ने कहा कि यह एक अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय है, इसका अपना चारो तरफ से घिरा परिसर है यदि हम यहां असुरक्षित हैं तो इसका जिम्मेदार कौन है। छात्राओं ने जो हाथ में बैनर लिया था उसमें लिखा था कि हम वह हैं और वह सब हैं। इसके अलावा छात्राओं ने हॉस्टल की इंचार्ज के खिलाफ भी आवाज बुलं...