फिरोजाबाद, अक्टूबर 6 -- थाना इटावा क्षेत्र की युवती को शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न के मामले में शिकोहाबाद पुलिस ने सोमवार को युवती के न्यायालय में बयान दर्ज कराए हैं। मामले में उद्योग विभाग में सहायक प्रबंधक, उनकी पत्नी सहित उसके बेटे के खिलाफ युवती ने मुकदमा दर्ज कराया हुआ है। बताते चलें कि इटावा क्षेत्र की एक युवती को शिकोहाबाद आवास-विकास कॉलोनी निवासी युवक लव कुमार ने फरीदाबाद में प्रेम संबंध बना लिए। युवती फरीदाबाद के एक निजी नर्सिंग होम में काम कर रही थी। युवती ने आरोप लगाया है कि युवक ने उसे शादी के सपने दिखाकर अपने घर आवास विकास कॉलोनी में लाकर अपने पिता सोनील कुमार, मां रानी देवी से परिचय भी कराया। युवती का आरोप है कि युवक ने शादी करने का झांसा देकर कई बार यौन उत्पीड़न किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मेडिकल ...