रांची, जून 28 -- रांची, संवाददाता। शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण के आरोपी सुमित गुप्ता की याचिका पर सुनवाई कर शनिवार को सशर्त अग्रिम जमानत दी। सुनवाई न्यायायुक्त अनिल मिश्रा के कोर्ट में हुई। आरोपी ने दो जून को अग्रिम राहत के लिए याचिका लगाई थी। पीड़िता ने घटना को लेकर चुटिया थाना में बीते 26 मई को नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उसका आरोप है कि हरमू निवासी सुमित ने 2022 और 2023 में शादी का झांसा देकर चुटिया के एक होटल में ले जाकर उसका शारीरिक शोषण किया। बाद में सुमित ने किसी और से शादी कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...