मऊ, जनवरी 24 -- मऊ, संवाददाता। यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार डूडा विभाग में संविदाकर्मी को शनिवार को जेल भेज दिया गया। एक दिन पूर्व आरोपी के खिलाफ युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मुकदमा दर्ज कराया था। थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली युवती ने डूडा विभाग में संविदाकर्मी के पद पर तैनात अंकित सिंह के खिलाफ थाना सरायलखंसी में तहरीर देकर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया था। पुलिस टीम ने पीड़ित युवती की तहरीर पर डूडा के संविदाकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार को मेडिकल मुआयना के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहनता के साथ जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...