गिरडीह, जून 2 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया थाना क्षेत्र के एक नाबालिग छात्रा के पिता ने रविवार को सरिया थाना में आवेदन देते हुए इसी गांव के एक युवक पर अपनी नाबालिग बेटी के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। साथ ही उक्त युवक पर अपनी बेटी का अपहरण कर लेने की भी चर्चा आवेदन में किया है । आवेदन में बताया गया कि मेरी बेटी 01 जून की सुबह अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र व नगदी रुपये लेकर चली गई है। चूंकि वह नाबालिग है इसलिये मुझे पूरा विश्वास है कि उक्त युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। भविष्य में इसके साथ कोई अनहोनी घटना हो सकती है। आवेदक ने सरिया पुलिस से उचित जांच पड़ताल कर न्याय की मांग की है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...