कोडरमा, नवम्बर 19 -- जयनगन, निज प्रतिनिधि। पुलिस ने प्राथमिक अभियुक्त श्रवण कुमार पासवान (29 वर्ष), पिता गया पासवान, निवासी ककरचोली को पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार कर बुधवार को कोडरमा जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र की एक युवती ने आरोपी पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया था, जिसके बाद वह करीब डेढ़ महीने से फरार चल रहा था। मामले में पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद टीम कोलकाता पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर कोडरमा ले आई। कानूनी औपचारिकताओं के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...