देवरिया, जुलाई 4 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। यौन शोषण के मामले में फरार चल रहे आरोपी के घर शुक्रवार को पुलिस ने मुनादी कर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। आरोपी काफी लम्बे से समय से फरार चल रहा है। तरकुलवा थाना क्षेत्र के ग्राम कनकपुरा के छोटी मठिया टोला निवासी गोलू प्रसाद पुत्र मोहन प्रसाद के खिलाफ थाने में पॉक्सो एक्ट और यौन शोषण का केस दर्ज है। केस दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है। उसके द्वारा समर्पण न करने पर न्यायालय द्वारा उसके विरूद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया गया था, लेकिन उसके बाद भी वह न्यायालय में हाजिर नही हुआ। उसके द्वारा कोर्ट में हाजिर न होने पर कोर्ट ने उसके विरूद्ध पुलिस को 82 की कार्रवाई करने का आदेश दिया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी गोलू प्रसाद के घर शुक्रवार को मुनादी करा के नोटिस चस्पा किया। इस संबंध में थाना प...