मुजफ्फरपुर, जून 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शादी का झांसा देकर एक युवती से यौन शोषण का मामला सामने आया है। युवती ने महिला थाने में करजा थाना के मधुबन गांव के युवक के खिलाफ आवेदन दिया है। युवती दरभंगा जिले के बेहरा थाना क्षेत्र के बेनीपुर की रहने वाली है। थाने में दिए आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि बीते चार साल से शादी का झांसा देकर आरोपित उसका यौन शोषण कर रहा है। बीते दो जनवरी को भी मुजफ्फरपुर स्टेशन रोड स्थित एक होटल में बुलाकर यौन शोषण किया था। इसी बीच 20 फरवरी को वह गर्भवती हो गई। इसके बाद आरोपित ने गर्भपात करा दिया। जब शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने इनकार कर दिया। इसके बाद उसकी मां, पिता और बहन ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। साथ ही 10 लाख रुपये दहेज की मांग की। वहीं मामला सामने आने के बाद रविवार को महिला थाने की पुलिस ...