रामगढ़, जुलाई 30 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी और मांडू विधायक तिवारी महतो बुधवार को यौन शोषण की पीड़िता से मुलाकात की। रोशनलाल ने घटना के बाबत विस्तार से जानकारी ली। साथ ही पीड़िता का ढांढस बंधाया। कहा कि दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पूरे मामले को विधानसभा में उठाया जाएगा। साथ ही पीड़िता को नौकरी और मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया। कहा कि अगर शासन-प्रशासन आरची गारमेंट्स के संचालक शमीम अंसारी और नेहा सिंह के खिलाफ त्वरित कार्रवाई नहीं करती है तो इस मुद्दे को लेकर जन आंदोलन करेंगे। वहीं मांडू विधायक तिवारी महतो ने कहा कि पीड़िता को हरहाल में न्याय दिलाने का कार्य करुंगा। इसके लिए सभी मंचों से आवाज उठाने की बात कही। जरुरत पड़ा तो सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। इस बीच पीड़िता ...