रांची, सितम्बर 8 -- रांची। अपर न्यायायुक्त अरविंद कुमार नंबर-2 की अदालत ने सोमवार को शादी का प्रलोभन देकर युवती का यौन शोषण करने के आरोप में ट्रायल फेस कर रहे आरोपी प्रकाश महतो को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया। बचाव पक्ष के अधिवक्ता मृत्युंजय प्रसाद ने बताया कि राहे थाना अंतर्गत ठुंगरूडीह टोला कुंकालजारा निवासी एक युवती ने सिल्ली थाना अंतर्गत बसंतपुर ग्राम निवासी युवक प्रकाश महतो पर वर्ष 2022 में शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए महिला थाना बुंडू में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। लेकिन, सुनवाई के दौरान आरोप सिद्ध नहीं हो पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...