पूर्णिया, मार्च 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोप में अररिया जिला के बल के सिपाही को डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर सस्पेंड कर दिया गया है। सिपाही के अररिया में एफआईआर भी दर्ज किया गई है। आरोपी सिपाही की पहचान सिपाही अंकित कुमार मिश्र के रूप में की गई है। पीड़िता के अनुसार सिपाही अररिया के मद्य- निषेध थाना में पदस्थपित है। रानीगंज थाना क्षेत्र से आई पीड़िता की शिकायत को डीआईजी ने गंभीरता से लिया। उन्होंने अररिया एसपी को इस बावत जल्द कार्रवाई का निर्देश दिया। पीड़िता ने बताया कि दो साल पहले आरोपी के परिवार वाले ने वर्ष 2025 में पीड़िता और सिपाही के साथ शादी तय की थी। शादी तय होने के बाद सिपाही का आना- जाना पीड़िता के घर में होने लगा। जिसको लेकर पीड़िता के मां- पिता की ओर से मनाही होती र...