नई दिल्ली, मई 9 -- कानपुर में आईआईटी छात्रा से योन शोषण के आरोपी एसीपी मोहसिन खान के मामले में चल रहा विवाद रोज नया मोड़ ले रहा है। दरोगा ने रावतपुर थाना प्रभारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। खुद को निर्दोष बता थाना प्रभारी पर रिपोर्ट लगवाने के आरोप लगाए हैं। डीसीपी वेस्ट एसएम कासिम आबिदी ने बताया कि एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पाण्डेय को विभागीय जांच सौंपी गई है। उन्हें दो सप्ताह का समय दिया गया है। उनकी रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। दरोगा राजेश प्रसाद बाजपेई ने बताया कि न्यायालय से निलंबित एसीपी मोहसिन खान की पत्नी ने मामले में रिपोर्ट मांगी थी। थाना प्रभारी कृष्णकांत मिश्रा ने कॉल करके बुलाया और रिपोर्ट लगवाई गई कि थाने में इस मामले में कोई अभियोग पंजीकृत नहीं है। जबकि उन्होंने जांच कोकहा तो इंस्पेक्टर ने ...