नई दिल्ली, मई 29 -- फ्रांस की एक अदालत ने देश को झकझोर देने वाले सबसे बड़े यौन शोषण मामलों में से एक में 74 वर्षीय रिटायर्ड सर्जन को 20 साल की जेल की सजा सुनाई है। वह 25 वर्षों तक अस्पतालों में काम करते हुए करीब 300 मरीजों का यौन शोषण और रेप करता रहा, पीड़ितों में ज़्यादातर बच्चे थे। डॉक्टर ने अदालत ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसके पास एक डायरी भी मिली है, जिसमें उसने खुद को यौन विकृति से ग्रसित इंसान बताया और यह भी लिखा कि यह टैग उसे खुशी देता है। जानकारी के अनुसार, 'हैवान' डॉक्टर जोएल ले स्कुअर्ने ने जिन 300 मरीजों का यौन शोषण किया, उनमें से 256 पीड़ित 15 साल से कम उम्र के थे। अदालत में डॉक्टर ने खुद स्वीकार किया कि उसने 1989 से 2014 के बीच ये "घृणित अपराध" किए, जिनमें कई बार पीड़ित बच्चे बेहोशी की हालत में या ऑपरेशन के बाद थे।डॉक्टर...