हजारीबाग, जुलाई 26 -- हजारीबाग विधि प्रतिनिधि। आन्नदा महाविद्यालय, हजारीबाग में शुक्रवार को कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की आंतरिक शिकायत समिति के द्वारा किया गया था। अपने अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी ने कहा कि कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम केवल एक कानूनी ढांचा नहीं, बल्कि महिलाओं के लिए एक सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में हमारा नैतिक कर्तव्य भी है। सेमिनार के दौरान मुख्य वक्ता अधिवक्ता दीपशिखा ने इस अधिनियम के प्रमुख प्रावधान, शिकायत निवारण की प्रक्रिया, कार्यस्थल पर लैंगिक समानता और महिलाओं की गरिमा को बनाए रखने से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञाप...