बरेली, दिसम्बर 17 -- बरेली। साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय में यौन उत्पीड़न रोकथाम सप्ताह के अंतर्गत विचार गोष्ठी की गई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनीता ने यौन उत्पीड़न, रोकथाम, निषेध और निवारण के लिए कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम के तहत कानूनी प्रावधान और हेल्पलाइन के बारे में स्वयं सेविकाओं को जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रतिभा पांडे ने बताया कि शासन ने महिलाओं के मदद के लिए अनेक हेल्पलाइन जारी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...