सहरसा, दिसम्बर 13 -- सहरसा, विधि संवाददाता। अपर जिला एवम् सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश पोक्सो राकेश कुमार राकेश की अदालत ने पोक्सो के एक मामले में नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न करने वाले तीन आरोपियों को सात वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई । अदालत ने बिहरा निवासी आरोपी संतोष यादव,राजा यादव एवम् आशीष यादव को पोक्सो एक्ट की धारा 8 में 7 वर्ष कारावास तथा 10 हजार का अर्थदंड लगाया है अर्थदंड नही देने पर 1 वर्ष अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी । ,पोक्सो 12 में दो वर्ष कारावास 10 हजार अर्थदंड तथा अर्थदंड नही देने पर 6 माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। अदालत ने भादवि की धारा 341 में एक माह की सजा और 500 का अर्थदंड ,धारा 342 में एक वर्ष की सजा एक हजार का अर्थदंड,धारा 323 में 1 वर्ष की सजा और 1 हजार का अर्थदंड , धारा 354बी में 7 वर्ष की सजा और 10 हजार का अ...