नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। क्राइम ब्रांच ने भारत नगर इलाके में 13 साल की नाबालिग को अगवा कर उसका यौन उत्पीड़न करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। 2022 में मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित किया था। पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी ललित कुमार उत्तम नगर इलाके का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित नाबालिग वर्ष-2022 में 28 जून को लापता हो गई थी। परिजनों ने इस संबंध में भारत नगर थाना इलाके में केस दर्ज कराया था। बहरहाल पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की और पीड़िता का पता लगाकर उसका धारा 164 सीआरपीसी के तहत बयान दर्ज कराया। अपने बयान में पीड़िता ने कहा कि ललित कुमार ने उसका अपहरण किया था और उसका यौन उत्पीड़न किया था। इसके बाद धारा 376/506 आईपीसी और पोक्सो अधिनियम की धारा 6 भी ...