रांची, अगस्त 14 -- रांची। नाबालिग से यौन उत्पीड़न के मामले में ट्रायल फेस कर रहा आरोपी प्रेम कुमार को पोक्सो मामले की विशेष अदालत ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया। घटना को लेकर नाबालिग ने खेलगांव थाना में साल 2020 में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मामले में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से पांच गवाहों को प्रस्तुत किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...