सहरसा, जून 21 -- सहरसा, विधि संवाददाता। नाबालिक के अपहरण एवं यौन उत्पीड़न संबंधी एक मामले के फैसले में विशेष न्यायाधीश पोक्सो राकेश कुमार राकेश ने छह वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई । अदालत ने सिमरी बख्तियारपुर थाना के बालवाहट वार्ड नंबर 8 का निवासी आरोपी अमरजीत कुमार अंथोनी स्वर्णकार को भादवि की धारा 363 में 4 वर्ष करवास एवम् 5 हजार का अर्थदंड लगाते हुए कहा है कि अर्थ दंड नहीं देने पर 1 वर्ष की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी वही धारा 366 में छह वर्ष कारावास और 10 हजार का अर्थदंड लगाया है तथा अर्थ दंड नहीं देने पर 1 वर्ष की अतिरिक्त सजा मुकर्रर की है । पोक्सो की धारा 8 के तहत अदालत में 4 वर्ष करवा स एवम् 10 हजार का अर्थदंड लगाया है तथा अर्थ दंड नहीं देने पर आरोपी को 1 वर्ष करवास की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी तथा पोक्सो की धारा 12 में दो वर्ष काराव...