नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- कोच्चि स्थित एक सॉफ्टवेयर कंपनी के मालिक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला ने केरल हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपने का अनुरोध किया है। महिला ने याचिका में आरोप लगाया कि कोच्चि पुलिस द्वारा की जा रही जांच पक्षपातपूर्ण है और वह सॉफ्टवेयर कंपनी चलाने वाले आरोपी वेणु गोपालकृष्णन (50) को बचा रही है। यह मामला जुलाई का है, जब पीड़िता और उसके पति को पुलिस ने गोपालकृष्णन को मोहपाश (हनीट्रैप) में फंसाने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया था। पीड़िता कोच्चि में गोपालकृष्णन की आईटी कंपनी में काम करती थी। जमानत मिलने के बाद, महिला ने आरोपों को झूठा करार देते हुए अदालत का रुख किया। हाईकोर्ट चार अक्तूबर को याचिका पर सुनवाई करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...