सिमडेगा, नवम्बर 19 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में बुधवार को महिलाओं पर हो रहे यौन उत्पीड़न के रोकथाम अधिनियम 2013 को लेकर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में वरिष्ठ शिक्षक नवीश खालखो ने यौन उत्पीड़न के रोकथाम के प्रमुख प्रावधानों, शिकायत निवारण तंत्र, आंतरिक शिकायत समिति के गठन, शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया तथा जागरूकता के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उत्पीड़न की पहचान कर उसे रोकने के लिए सही कदम उठाने को लेकर भी कई जानकारी दी। वहीं विद्यालय की प्राचार्या प्रफुलित लकड़ा ने कहा कि पोश एक्ट न केवल कार्यस्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। बल्कि शैक्षणिक संस्थानों में भी यह कानून समान रूप से लागू होता है। मौके पर विद्यालय को सुरक्षित और संवेदनशील वातावरण बनाने का संकल्...