नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश की पुलिस ने सोमवार सुबह ईटानगर कैपिटल रीजन के पूर्व उपायुक्त तालो पोतोम को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई एक युवक के आत्महत्या करने के मामले में की गई है। युवक ने सुसाइड नोट में तालो पोतोम और ग्रामीण कार्य विभाग के अधिशासी अभियंता लिकवांग लोवांग पर यौन शोषण,जबरदस्ती और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। इसके बाद लिकवांग लोवांग ने भी आत्महत्या कर ली थी। पोतोम वर्तमान में दिल्ली सरकार के विशेष सचिव के पद पर तैनात थे। पापुम पारे के पुलिस अधीक्षक नीलम नेगा के अनुसार सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे निर्जुली पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण करने के बाद औपचारिक रूप से गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई। दरअसल, गोमचू येकर नाम के एक मल्टी टास्किंग कर्मचारी ने 23 अक्तूबर को आत्महत्या कर ली थी। घटनास्थल से बरामद हस्तलिखित नोट ...