लखनऊ, जून 6 -- यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे बीबीएयू के एक विभागाध्यक्ष ने कुलपति को ई-मेल कर निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने छात्र के आरोपों को झूठा बताते हुए जांच समिति गठित करने का अनुरोध किया है। एक शोध छात्र ने 3 जून को कुलपति से यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। कुलपति और विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारियों को भेजे गए ईमेल में विभागाध्यक्ष ने कहा है कि वे शोधार्थी के बिना हस्ताक्षर वाली प्रगति रिपोर्ट और अधूरी पीएचडी फाइलों जैसी शैक्षणिक अनियमितताओं के बारे में अक्टूबर 2024 से लगातार विवि प्रशासन को सूचित कर रहे थे। विभागाध्यक्ष का कहना है कि शोधार्थी ने अपने पूर्व गाइड के स्थानांतरण के बाद पर्यवेक्षक परिवर्तन की प्रक्रिया में जानबूझकर देरी की। नियमानुसार कार्रवाई शुरू हुई तो छात्र सोशल मीडिया पर झूठे आरोप और भ्रामक जानकारी फैलाने ल...