नई दिल्ली, जुलाई 23 -- यौन उत्पीड़न केस के आरोपी विकास बराला को हरियाणा का AAG यानी असिस्टेंट एडवोकेट जनरल बनाया गया है। विकास भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला के बेटे हैं। उनपर साल 2017 में एक IAS अधिकारी की बेटी का पीछा करने और अपहरण करने की कोशिश के आरोप हैं, जिनके चलते वह जेल भी जा चुके हैं और जमानत पर बाहर हैं। फिलहाल, यह मामला चंडीगढ़ की अदालत में लंबित है। 18 जुलाई को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, विकास का नाम 97 नई नियुक्तियों में शामिल है। केस के समय वह कानून का छात्र था और दिसंबर 2017 में हाईकोर्ट ने उसे कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में होने वाली परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे दी थी।क्या था मामला 5 अगस्त 2017 को विकास और उसके दोस्त आशीष कुमार के खिलाफ IPC की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। साथ ही उसपर नशे की हाल...