रुडकी, जुलाई 21 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 18 जुलाई को सुबह वह लाइब्रेरी जा रही थी। रास्ते में एक युवक ने उसका हाथ पकड़कर जबरन उसे एक पड़ोसी के कमरे में ले गया। आरोपी ने पीड़िता के मुंह और हाथ बांध दिए और यौन उत्पीड़न किया। आरोपी ने बंदूक दिखाकर धमकी दी कि अगर इस घटना के बारे में किसी को बताया तो वह जान से मार देगा। उसने पीड़िता की तस्वीरें खींचकर ब्लैकमेल करने की धमकी दी। पीड़िता ने अपनी तहरीर में बताया कि इस घटना ने उन्हें मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक रूप से गहरी चोट पहुंचाई है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाए...